‘तुम हमें वोट दो, हम तुम्हें वैक्सीन देंगे’- शिवसेना नेता संजय राउत ने BJP पर कसा तंज

640
Shivsena MP Sanjay Raut

बिहार चुनाव में भाजपा के संकल्प पत्र में मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा पर सियासी घमासान जारी है। भाजपा के इस एलान के बाद विपक्ष ने सवाल दागने शुरू कर दिए हैं, इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी भाजपा पर तंज कसा है। संजय राउत ने कहा कि जहां भाजपा की सरकार नहीं है, क्या वहां टीका नहीं मिलेगा?

संजय राउत ने जेपी नड्डा और डॉ. हर्षवर्धन दोनों से सवाल किया कि क्या यह बात स्पष्ट नहीं होनी चाहिए। इसके आगे उन्होंने कहा कि पहले एक नारा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा लेकिन अब यह नारा बदल गया है। नया नारा है-तुम मुझे वोट दो, हम तुम्हें वैक्सीन देंगे। 
संजय राउत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बयान से यह साफ होता है कि भाजपा को वोट देने वाले मतदाताओं को ही टीका मिलेगा। यह भाजपा का भेदभावपूर्व व्यवहार बताता है। संजय राउत ने भाजपा पर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले हम जाति और धर्म के नाम पर देश को बांटते थे और अब वैक्सीन के नाम पर बांट रहे हैं।

दरअसल, भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। पत्र में घोषणा की गई है कि सभी बिहारियों को मुफ्त में कोरोना का टीका मिलेगा। संकल्प पत्र में कहा गया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बिहार की एनडीए सरकार ने देश के सामने मिसाल रखी है। भाजपा का संकल्प है कि जैसे ही कोरोना का टीका आईसीएमआर द्वारा स्वीकृति के बाद उपलब्ध होगा, हर बिहारवासी का निशुल्क टीकाकरण करवाएंगे।