हरियाणा के करनाल में रिकॉर्ड तोड़ 78 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें 54 छात्र भी हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सैनिक स्कूल के छात्र कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। अब उनके हेल्थ रिपोर्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है।
करनाल में मंगलवार को रिकार्ड 78 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें से 54 केस सैनिक स्कूल कुंजपुरा से मिले हैं। करीब छह माह बाद इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए। सैनिक स्कूल कुंजपुरा में छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल कैंपस को सैनिटाइज करवाया है, वहीं बच्चे जिन शिक्षकों से मिले हैं उनके भी कोरोना टेस्ट कराए गए हैं।
गौरतलब है कि सोमवार को भी सैनिक स्कूल से तीन कोरोना पॉजिटिव मामले आए। सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने बताया कि अचानक केस का बढ़ना चिंता पैदा करने वाला है। लोग कोरोना के प्रति लापरवही बरत रहे हैं। विभाग काफी समय से अपील कर रहा है कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का नियमित रूप से पालन करते रहें।
सोमवार को सैनिक स्कूल कुंजपुरा के तीन छात्रों सहित 21 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से आशंकित कुल 220538 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जबकि इनमें 206924 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।