Russia ने बैलिस्टिक मिसाइल का किया टेस्‍ट

178
ballistic missile
ballistic missile

Russia-Ukraine के बीच आज बुधवार को भीषण युद्ध जारी है. इस बीच रूस ने सरमत अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (intercont  का सफल परीक्षण (successfully tested ) किया है. एएफपी न्‍यूज एजेंसी के एक ट्वीट के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन ( Putin says will make enemies ‘think twice)  का कहना है कि रूस ने सरमत अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. क्रेमलिन के दुश्मनों को ‘दो बार सोचने’ के लिए मजबूर कर देगा.

यूक्रेन पर परमाणु हमलों की आशंकाओं के बीच रूस ने यह परीक्षण किया है. रूस ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करके अपने दूर के दुश्‍मनों को कड़ा संदेश देने के लिए किया है और बयान जारी किया है. वहीं, अमेरिका ने रूसी आईसीएम टेस्‍ट को रूटीन बताते हुए कहा है कि यह खतरा नहीं है.

रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के सरमत अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण के बाद दिए गए बयान पर अमेरिका रक्षा विभाग के पेंटागन ने कहा, रूसी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण रूटीन है और यह खतरा नहीं है.रूस ने यूक्रेन के पूर्वी हिस्से पर हमले तेज़ किएयूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल से हजारों लोगों को निकालने की उम्मीद जगने के बीच रूस ने आज इस पूर्वी औद्योगिक केंद्र पर नियंत्रण के लिए हमले तेज़ कर दिए. मारियुपोल पर हमले तेज करने के अलावा रूसी बलों ने डोनबास के मोर्चे पर अपने हमले तेज़ कर दिए हैं, जहां कोयले की खदाने, धातु संयंत्र और कारखाने हैं जो यूक्रेन की अर्थव्यवस्था के लिए अहम है.