इंडियन प्रीमियर लीग से पहले तीसरे खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है। रविवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के युवा ओपनर देवदत्त पडीक्कल के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी आई। शाम को टीम की तरफ से आधिकारिक बयान आया जिसमें बताया गया कि हां उनकी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आई है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बायें हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल 22 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और वह तभी से बेंगलुरु में अपने घर पर अनिवार्य क्वारंटाइन में हैं। उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आ जाएगा तो वह आरसीबी के बायो-बबल में जुड़ने के लिए फिट हो जाएंगे। आरसीबी की मेडिकल टीम देवदत्त के साथ संपर्क में है ताकि उनकी सुरक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित हो सके। आरसीबी प्रबंधन ने बताया कि देवदत्त अच्छा महसूस कर रहे हैं और हम आइपीएल के लिए उनके टीम से जुड़ने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
तीसरे खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
पहले पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज नीतिश राणा के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर आई थी। हालांकि दूसरे टेस्ट में उनको नेगेटिव पाया गया और टीम ने इस बात की आधिकारिक पुष्टी की। शनिवार को ही दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल के कोरोना संक्रमित पाया गया था। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनको टीम होटल में क्वारंटाइन किया गया है। रविवार देवदत्त कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं।