क्रिस्टियानो रोनाल्डो की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव, अगले हफ्ते मेसी के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे

288

पुर्तगाल और जुवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो फिर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके चलते जुवेंटस के 35 वर्षीय रोनाल्डो अब वह अगले हफ्ते अपने चिर प्रतिद्वंद्वी लियोनल मेसी की टीम बार्सिलोना के खिलाफ होने वाले चैंपियंस लीग मुकाबले में नहीं खेल पाए।

इससे पहले वह पिछले हफ्ते पुर्तगाल के नेशंस लीग मुकाबले के दौरान संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद वह एकांतवास में चले गए थे। अब उनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।