बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा ने फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कामया है. उनके काम और व्यक्तित्व की फिल्म इंडस्ट्री में बहुत चर्चा होती है. लेकिन पिछले दिनों उनके साले जेसन वॉटकिंस की मृत्यु ने उनके परिवार पर मुसीबत ला दिया है. जेसन और रेमो एक दूसरे के बहुत करीबी थे. जैसे कि जेसन के आत्महत्या की खबर आई रेमो बहुत बेचैन हो गए. उन्होंने अपना दुःख अपने इंस्टाग्राम के जरिए साझा की. ये खबर उनके लिए शॉकिंग था. कल तक खबर थी कि पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला माना है लेकिन कुछ कारण पता नहीं चल पा रहा था लेकिन अब ताजा खबर ये आई है कि मुंबई पुलिस ने इस आत्महत्या मामले में केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.
रेमो डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर जेसन की फोटो शेयर करके अपने फैंस से अपना दुख साझा किया था. उन्होंने एक स्टोरी में जेसन की फोटो और दूसरे स्टोरी में जेसन की बचपन की फोटो शेयर की थी. इन फोटोज को शेयर करके उन्होंने लिखा था कि क्यों? तुम मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हो? मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूंगा. रेमो के इस पोस्ट ने बताया कि वो इस घटना से कितने दुखी हैं.
हालांकि मुंबई पुलिस ने मामले के सामने आते ही छानबीन शुरू कर दी थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के ही कूपर हॉस्पिटल में भेज दिया गया था. लेकिन इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ था. ताजा एएनआई के हवाले से ये खबर आई है कि इस आत्महत्या मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. अब पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
रिपोर्ट के अनुसार उनसे एक कॉप ने बताया है कि पुलिस ने उनका सेल फोन करीब दोपहर 12 बजे प्राप्त किया था. अंधेरी के यमुनानगर के फ्लैट नम्बर 302 में जेसन वॉटकिन्स की लाश मिली. उनकी पहचान कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साले के रूप में की गई. पुलिस इस केस की गहराई से जांच कर रही है और उनके करीबियों के बयान भी दर्ज करने शुरू कर दिए हैं.