पद्म विभूषण की लिस्ट में शामिल हुआ रवीना टंडन का नाम..

82
bhn
bhn

74 वें गणतंत्र दिवस से पूर्व भारत सरकार की ओर से पद्म अवार्ड की घोषणा की गई अवार्ड कि लिस्ट में खूबसूरत अभिनेत्री रवीना टंडन का नाम भी शामिल था रवीना को पद्मश्री मिलने के बाद उनके पास लगातार बधाइयों के मैसेज आ रहे हैं रवीना ने अपना सम्मान पिता रवि टंडन को समर्पित किया है जब रवीना को इस सम्मान को लेकर सूचना मिली थी तो वह चौक गई थी

90 के दशक में रवीना ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी

दरअसल रवीना को जब कॉल करके बताया गया कि उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है तो उनका पहला रिएक्शन था क्या मुझे पद्मश्री मिला है? रवीना को इस खबर पर यकीन ही नहीं हुआ 90 के दशक में रवीना ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी थी वह आज भी मनोरंजन की दुनिया में सक्रिय हैं और लीक से हटकर रोल प्ले करना पसंद करती हैं और पद्मश्री को लेकर उनका कहना था मैं क्या कहूं मैं बहुत सम्मानित और आभारी महसूस कर रही हूं दरअसल यह सब लोगों के प्यार के कारण हो सका है मैं लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और सभी ने मुझे मौका दिया अच्छे काम करने के अवसर दिए मैं बिल्कुल भी सम्मान की उम्मीद नहीं कर रही थी मैं समझ नहीं पा रही हूं कि कैसे इस पर रिएक्ट करूं