बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी 21 मार्च को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। रानी ने 16 साल की उम्र में फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में रानी मुखर्जी की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। साथ ही उनकी खरखरी आवाज और डस्की ब्यूटी भी चर्चा का विषय रही। एक के बाद एक रानी ने कई फिल्मों में काम किया और उनका कद लगातार बढ़ता चला गया। गुलाम में आमिर खान के साथ बड़े बजट की फिल्म तो वहीं शाहरुख खान और काजोल के साथ ‘कुछ कुछ होता है।’
रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च, 1978 को कोलकाता में हुआ था। रानी मुखर्जी एक फिल्मी परिवार में जन्मी। उनके पिता जाने-माने निर्देशक रहे हैं। आमतौर पर माना जाता है कि फिल्मी बैकग्राउंड वाले लोग आसानी से काम पा जाते हैं। रानी के साथ कुछ उल्टा ही हुआ।
रानी ने फिल्मों में खूब नाम कमाया है। साथ ही अपने समय में टॉप अभिनेत्रियों में शुमार रहीं। लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे की फिल्मों में एक्टिंग करना रानी की पहली पसंद नहीं थीं। दरअसल, अभिनेत्री पहले फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं। बेशक रानी मुखर्जी की पहली फिल्म राजा की आएगी बारात थी। मगर ये रानी मुखर्जी की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी। उनकी पहली फिल्म बियेर फूल थी। ये एक बंगाली फिल्म थी जिसका निर्देशन रानी के पिता राम मुखर्जी ने किया था।
रानी मुखर्जी ने ब्लैक, वीर जारा, पहेली जैसी शानदार फिल्में दी हैं। रानी मुखर्जी के करियर को लेकर जब-जब सवाल हुआ उन्होंने जोरदार वापसी की। रानी मुखर्जी के बारे में जब कहा जा रहा था कि उनका करियर अब खत्म हो गया है तो उन्होंने ‘मर्दानी’ में पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी राव के किरदार में जबरदस्त अभिनय कर सबको चौंका दिया
साल 2014 में अचानक रानी और आदित्य की शादी से पूरा बॉलीवुड शॉक्ड रह गया। लंबे समय से दोनों के अफेयर की चर्चा तो थी लेकिन वो इस पर कभी बात नहीं करते थे। ना ही साथ में कभी मीडिया के सामने आते थे। यहां तक कि शादी के बाद भी दोनों लंबे समय तक साथ नहीं दिखाई पड़े। अफेयर के समय ये भी खबर आई थी कि आदित्य दो साल तक रानी के जुहू बंगले में लिव इन में रहते थे।