सचिन पायलट ने ट्वीट कर के देश और प्रदेशवासियों को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन पर शुभकामनाएं दी

263
Sachin Pilot

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों और देशवासियों को बधाई दी है. सचिन पायलट ने अपने ट्वीट में जय श्रीराम भी लिखा है.

सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा है कि “मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन के सुअवसर पर समस्त देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.” जय श्री राम. पायलट का यह ट्वीट ऐसे समय आया है, जब उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं.

सचिन पायलट पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि वे भाजपा में शामिल नहीं होंगे. गौरतलब है कि राजस्थान में सरकार के नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर सचिन पायलट ने बागी तेवर अपना लिए थे. इसके बाद जयपुर पहुंचे कांग्रेस के पर्यवेक्षकों ने पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने का ऐलान किया था. पायलट को गहलोत कैबिनेट से भी बर्खास्त कर दिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here