राखी सावंत ने तोड़ी आदिल पर चुप्पी, बोली- गंदे सबूत से हो रही ब्लैक मेलिंग..

89
bhn
bhn

ड्रामा क्वीन राखी सावंत की पर्सनल लाइफ एक बार फिर सड़कों पर आ गई है उन्होंने मीडिया के सामने आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली राखी ने रोते हुए बताया कि अब उनकी मां नहीं रही इसलिए कुछ भी खोने का डर नहीं वह आदिल का पर्दाफाश करना चाहती हैं राखी ने कहा आदिल फेमस होने के लिए मुझे सीढी की तरह संभाल कर रहा था उसका किसी और लड़की से प्यार है और वह गंदे सबूतों के साथ आदिल को ब्लैकमेल कर रही है राखी ने यह भी कहा कि आदिल उनसे कहता है कि घर की बात घर पर रखो लेकिन वह श्रद्धा की तरह फ्रीज में नहीं जाना चाहती।

इसे भी पढ़े : Pathaan के तूफान ने उड़ाया गर्दा, नौ दिन में कमाए इतने करोड़

दरअसल राखी मीडिया से बोलती है मैं नहीं चाहती कि आप लोग आदिल के इंटरव्यूज ले आदिल को स्टार बनाए उसको वही चाहिए था मेरा इस्तेमाल करके बहुत बड़ा स्टार बनना था आप लोग ऐसा करोगे तो मैं जिम चेंज कर दूंगी क्योंकि वह जानबूझकर मीडिया में नहीं आता सिर्फ मीडिया में आएगा इंटरव्यू देने के लिए मैं नहीं जाती झूठों का पुतला है वह वह खुद जानते हैं कि मेरे पास सारे प्रूफ है उसने कुरान पर हाथ रखकर कसम खाई कि उस लड़की को ब्लॉक कर देगा उसने ऐसा नहीं किया और वह लड़की ब्लैकमेल कर रही है क्योंकि उस लड़की के पास सारे गंदे प्रूफ हैं।

आदिल कहते हैं तुम मेरे खुदा अल्लाह भगवान हो

मेरा मीडिया से एक ही निवेदन है कि उसको स्टार मत बनाएं आगे राखी बताती है कि अब मेरी मां नहीं रही तो मुझे कुछ खोने का डर नहीं मैं उस लड़की को बताना चाहती हूं कि मैं जब बिग बॉस मराठी में रही डेढ़ महीना तो तुमने खूब फायदा उठाया मैं नाम नहीं बताऊंगी वक्त आने पर फोटो वीडियो सब दिखाऊंगी आदिल ने 8 महीने शादी इसलिए गुपचुप रखी ताकि वह प्यार कर सके आदिल कहते हैं तुम मेरे खुदा अल्लाह भगवान हो….. नहीं मुझे खुदा से कम प्यार ना करो मिट्टी हूं मिट्टी में मिल जाऊंगी मुझे एक बीवी बनना है मां बनना है मैं एक इंसान बनना चाहती हूं राखी ने आगे कहा की अभी मैं इनके अफेयर की फोटो वीडियोज नहीं दिखाना चाहती इसलिए आदिल ने शादी के लिए मना किया फिर दुनिया के डर से कुबूल किया मैं किसी की सीढ़ी नहीं बनना चाहती मुझे सीढ़ी मत बनाओ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here