रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले – ‘सक्रिय सैनिक भारत की ताकत, पूर्व सैनिक प्रेरणा हैं’

397
Rajnath SIngh in Assam

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज शनिवार को गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा के साथ एक पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह भारत का सौभाग्य है कि जहां हमारे पास 15 लाख सक्रिय सेना में काम कर रहे सैनिक हैं, वहीं पूर्व सैनिकों की संख्या करीब इसका दुगना है. उन्होंने कहा कि जहां सक्रिय सैनिक भारत की ताकत हैं, वहां वेटरेंस उस ताकत के साथ हमेशा खड़ी रहने वाली प्रेरणा हैं.

उन्होंने कहा, “यह हमारा सौभाग्य नहीं, तो और क्या है कि जहां हमारे पास कारगिल की लड़ाई लड़ने वाले पूर्व सैनिकों की अच्छी संख्या है, वहीं 1971 और 1965 की लड़ाई में देश की आन-बान-शान के लिए लड़ने वाले पूर्व सैनिक भी हमारे बीच आज भी मौजूद हैं.”