राजस्थान में सियासी संकट के बीच सचिन पायलट दिल्ली रवाना, पवन बंसल भी भर सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष पद का नामांकन

256
rajasthan political crisis
rajasthan political crisis

राजस्थान में राजनीतिक उठापटक के बाद मंगलवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट अचानक दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. हालांकि पायलट ने इसे अपनी निजी यात्रा बताया है लेकिन उनके अचानक दिल्ली उड़ान भरने से एक बार फिर से सियासी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. सचिन पायलट दोपहर 2.20 बजे जयपुर हवाईअड्डे से इंडिगो की फ्लाइट से राजधानी रवाना हुए हैं. पायलट अकेले ही दिल्ली गए हैं. पायलट ने हवाईअडडे पर भी किसी ने बात नहीं की. वे कार से आए और सीधे फ्लाइट पकड़ने के लिए चले गए.

राजस्थान में नए सीएम पर फैसला 30 अक्टूबर के बाद ही लिया जाएगा. सियासी संकट को सीएम अशोक गहलोत ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. दिल्ली से बतौर पर्यवेक्षक जयपुर भेजे गए मल्लिकाजुर्न खड़ने से गहलोत ने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों में हुई घटनाओं से अनजान हैं और जो कुछ भी हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था.

इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस कोषाध्यक्ष पवन बंसल और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने नामांकन पत्र लिया है। खबर है कि थरूर 30 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं, वहीं पवन बसंल के बारे में अभी स्थिति साफ नहीं हुई है।