राजस्थान में कोरोना महामारी के चलते दो विधायकों की मौत के साथ ही अशोक गहलोत सरकार के आधा दर्जन मंत्री संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमितों में प्रदेश से केंद्र में दो मंत्री और पूर्व उप मुख्यमंत्री भी शामिल है। कोरोना संक्रमण के कारण भाजपा की वरिष्ठ विधायक किरण माहेश्वरी का निधन हो गया। वे करीब तीन सप्ताह पहले कोटा नगर निगम चुनाव अभियान के दौरान संक्रमित हुई थी।
तबीयत बिगड़ने पर उन्हे गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान रविवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे उनका निधन हो गया। किरण माहेश्वरी से पहले कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई। प्रदेश सरकार में चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उर्जा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
हालांकि इलाज के बाद वे स्वस्थ हो गए। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो गए। पायलट के लैंग्स में अभी भी इंफेक्शन की शिकायत है। पिछले माह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी संक्रमित हुए,वे अब तक पूरी तरह ठीक नहीं हो सके हैं।
प्रदेश से केंद्र सरकार में मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व कैलाश चौधरी संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य सरकार के मुख्य सचिव निरंजन आर्य,वित्त सचिव सुधीर शर्मा,चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन,चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गैलारिया,खान सचिव अजिताभ शर्मा,पर्यटन सचिव आलोक गुप्ता सहित कई आईएएस अधिकारी भी संक्रमित हो चुके हैं । गहलोत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल की भी पिछले दिनों मेंदाता अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । वे काफी समय तक कोमा में रहे । हालांकि उन्हे कोरोना नहीं हुआ था ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल कलराज मिश्र,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किरण माहेश्वरी के निधन पर शोक जताया है । पीएम मोदी ने कहा,किरण माहेश्वरी के असामयिक निधन से पीड़ा हुई है।
राजस्थान सरकार में मंत्री,सांसद व विधायक रहते हुए उन्होंने राज्य की प्रगति की दिशामें काम करने और गरीबों के उत्थान के प्रयास किए । पीएम ने उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई है। बिरला ने ट्वीट कर कहा,किरण माहेश्वरी ने राजनीतिक-सामाजिक जीवन में लंबे अरसे तक काम किया। सामाजिक विषयों विशेषकर महिलाओं व वंचित वर्गाें के अधिकारों की वे सशक्त आवाज।