राज कुंद्रा केस में नया खुलासा – कानपुर का कनेक्शन आया सामने,अरविंद श्रीवास्तव नाम का शक्स भी है इस मामले में शामिल

277
-raj-kundra-files-written-notes-in-anticipatory-bail-application-in-bombay-hc

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्न फिल्में (Porn Movies) बनाने के मामले में 27 जुलाई तक पुलिस रिमांड में है। वही इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच-पड़ताल लगातार जारी है। जिसमें आए दिन कई खुलासे हो रहे हैं। अब हाल ही में इस केस का कानपुर कनेक्शन (Kanpur Connection) सामने आया है ।

दरअसल राज कुंद्रा के साथ पोर्न फिल्म बनाने के मामले में उनके सहयोगी के रुप में अरविंद कुमार श्रीवास्तव (Arvind Kumar srivastav) का नाम भी सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद भी राज के साथ अश्लील फिल्में बनाते थे और इससे उन्होंनें खूब पैसे भी कमाए हैं। वही वो पोर्न फिल्म से आने वाले रकम को सीधे अपने खातों के बजाय पत्नी हर्षिता और पिता नर्बदा प्रसाद श्रीवास्तव के बैंक खातों में मंगा रहे थे। अरविंद सिंगापुर में एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी में भी काम करते है।मुंबई क्राइम ब्रांच ने उसके खिलाफ लुकआउट कार्नर नोटिस जारी किया हुआ है।

वहीं अरविंद कुमार श्रीवास्तव का नाम सामने आने के बाद अरविंद से जुड़े कई लोगों के कई खाते सीज किए गए हैं। जिसमें उनके पिता नर्बदा श्रीवास्तव और पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव का खाता भी शामिल है। यह दोनों खाते कानपुर स्थित स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के हैं।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अरविंद कुमार श्रीवास्तव के पिता नर्बदा श्रीवास्तव से भी पूछताछ की है। जिसमें उन्होनें बताया कि, ‘अरविंद्र बीटेक करने के बाद सिंगापुर चला गया था। जहां वह एचपी कंपनी में काम करता है। पोर्न फिल्मों से उसका कोई संबंध नहीं है। बेटे से फोन पर बात हुई तो उसने बताया वह वही काम करता है जो कम्पनी उसे करने के लिए कहती है। उन्होंने बताया कि बैंक ने उनका बैंक अकाउंट सीज कर दिया है। बेटा अरविंद कभी-कभी ही पैसे भेजता है क्योंकि वह खुद ऑर्डिनेंस से रिटायर्ड है।’