महाराष्ट्र: रायगढ़ में समुंदर में नाव से मिली 3 AK47, रायफल और कारतूस, जांच में जुटी पुलिस

322
raiagrh weapons
raiagrh weapons

महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक संदिग्ध बोट मिलने की खबर है, जिसमें भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है। इन हथियारों में एके-47 जैसे खतरनाक हथियार भी शामिल है। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।

उधर महाराष्ट्र एटीएस की टीम भी मुंबई से अलीबाग के लिए रवाना हो गई है। वही रायगढ़ पुलिस का कहना है कि यह ओमान की सिक्योरिटी नाव है जो रायगढ़ तट पर आ गई है। इसमें से जो हथियार मिला है वो किसी के काम का नहीं है। लेकिन पुलिस अभी इस मामले में आगे की जांच कर रही है। केंद्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है।

ATS चीफ विनीत अग्रवाल ने कहा है कि रायगढ़ में मिली बोट भारत की नहीं है। उन्होंने कहा कि इस घटना में आतंकी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस जांच में जुटी है, कुछ ही देर में सारी जानकारी सामने आ जाएगी।