रंग, खुशियां और प्यार बांटने के उत्सव होली पर सोमवार को पूरा भारत खुशियों से झूम रहा है। इस खास मौके पर आम लोगों के साथ हमारे सिलेब्रिटीज भी जमकर मस्ती कर रहे हैं। कोई डांस कर रहा है, तो कोई गा रहा है। ‘बिग बॉस 14’ फेम राहुल वैद्य भी इस होली पर खासे रोमांटिक दिख रहे हैं। उन्होंने दिशा परमार के साथ होली पर कुछ बेहद रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं। जबकि अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी होली पार्टी में ‘लहू मुंह लग गया’ पर थिरक रहे हैं।
राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर दिशा के साथ अपनी पांच तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें दिशा और राहुल सफेद कपड़ों में लाल-पीले, हरे-नीले गुलाल से रंगे हुए हैं। किसी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं तो किसी में राहुल दिशा को किस कर रहे हैं।
राहुल वैद्य ने फोटोज पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आप सभी को मेरी तरफ से और मेरी वाली की तरफ से होली की शुभकामनाएं। घर पर रहें और सुरक्षित रहें। अपने परिवार के साथ होली मनाएं और मिठाई खाना न भूलें।’