राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी पर कड़ा प्रहार, ट्वीट कर लिखा- ‘हेट इन इंडिया और मेक इन इंडिया साथ नहीं चल सकते’

486
Rahul Gandhi attacks Pm Modi

राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर PM मोदी पर कड़ा प्रहार किया, कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा कि हेट इन इंडिया और मेक इन इंडिया दोनों साथ नहीं चल सकते हैं। उन्होंने PM मोदी से अपील की है कि वो देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के मुद्दे पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में 7 वैश्विक ब्रांड, 9 फैक्ट्रियां, 649 डीलरशिप और 84 हजार लोगों की नौकरियां जा चुकी है। राहुल गांधी ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें बताया गया था कि साल 2017 में शेवरले, 2018 में मैन ट्रक्स, 2019 में फीयट और यूनाइटेड मोटर्स, 2020 में हार्ले डेविसन, 2021 में फोर्ड और 2022 में डेट्सन कंपनी भारत छोड़कर जा चुकी है।

राहुल गांधी ने इन आंकड़ों के साथ ट्विटर पर लिखा- मोदी जी, हेट इन इंडिया और मेक इन इंडिया दोनों एक साथ नहीं चल सकता है। अब समय आ गया है कि आप विनाशकारी बेरोजगारी संकट को दूर करने की तरफ ध्यान लगाएं। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से कांग्रेस पार्टी महंगाई और बेजरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को लगातार घेर रही है।