राहुल गांधी का केंद्र पर वार, बोलें- ‘विदेशी मदद लेकर वाहवाही लूट रही सरकार, काम करती तो ये नौबत ही नहीं आती’

189
Rahul Gandhi

केंद्र सरकार पर भड़कते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए विदेशों से मदद पाने को लेकर सरकार का लगातार सीना ठोंकना बहुत दयनीय है। यदि सरकार ने काम किया होता तो उसे ऐसा नहीं करना पड़ता। उन्होंने आरोग्य सेतु एप को अयोग्य सेतु एप करार दिया। 

राहुल ने सोमवार को ट्वीट कर यह बातें कहीं। राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा, ‘विदेशी सहारा पाने पर केंद्र सरकार का बार-बार छाती ठोकना निराशाजनक है। अगर मोदी सरकार ने अपना काम किया होता, तो ये नौबत ना आती।’ 

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘एप-निर्भर मोदी सरकार के नाम संदेश: दुर्भाग्य से कोरोना उन्हें भी हो रहा है जिनके पास इंटरनेट सुविधा नहीं है-यानि देश की आधी से ज्यादा आबादी! नहीं बचाएंगे ‘अयोग्य सेतु व NoWin’ जैसे एप बल्कि वैक्सीन के दो जैब।

इससे पहले गत सप्ताह कांग्रेस ने विदेशों से आ रही मदद को लेकर पारदर्शिता की मांग की थी और पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की थी कि वे भारत को विभिन्न देशों से मिली मदद का ब्योरा जनता के सामने रखें।  बता दें, भारत कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। देश को अमेरिका, रूस, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, आयरलैंड, बेज्यिम, रोमानिया, सिंगापुर, स्वीडन व कुवैत समेत कई देशों से भारी मात्रा में चिकित्सा सहायता प्राप्त हो रही है। देश में बीते करीब एक सप्ताह से रोज साढ़े तीन लाख से ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं। मौतों का आंकड़ा भी रिकॉर्ड स्तर का छू चुका है।