राहुल गांधी ने BJP पर फिर किया हमला, लंदन में बोले- लोकतांत्रिक ढांचों पर लगातार हो रहा हमला..

137

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय लोकतांत्रिक ढांचों पर ‘बर्बर हमले’ हो रहे हैं और देश की संस्थाओं पर व्यापक हमला हो रहा है. ब्रिटेन के दौरे के तहत लंदन में मौजूद विपक्षी नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि देश के लिए एक वैकल्पिक दृष्टिकोण के इर्द-गिर्द एकजुट होने और बेरोजगारी, महंगाई, धन के संकेंद्रण और महिलाओं के खिलाफ हिंसा जैसे अहम मुद्दों पर लोगों के अंदर जो गुस्सा है, उससे निजात दिलाने के लिये विपक्षी एकजुटता को लेकर बातचीत चल रही है.

देश भर में आवाज को दबाने’ का एक उदाहरण

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि बीबीसी (BBC) के खिलाफ हालिया टैक्स सर्वे ‘देश भर में आवाज को दबाने’ का एक उदाहरण था. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि देश को खामोश करने के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रयासों के खिलाफ आवाज उठाने की अभिव्यक्ति के तौर पर उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की. यहां इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘इंडिया इनसाइट्स’ में गांधी ने संवाददाताओं को बताया, ‘यात्रा इसलिए जरूरी हो गई, क्योंकि हमारे लोकतांत्रिक ढांचे पर बर्बर हमले हो रहे हैं.’