मजदूरों से बोले पुतिन यूक्रेन में जीत की गारंटी है इसमें कोई शक नहीं..

135
putin
putin

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी मान लिया है कि उन्हें यूक्रेन पर अभी तक जीत हासिल नहीं हुई है हालांकि उन्होंने कहा है कि रूसी सेना यूक्रेन पर हर हाल में जीत हासिल करके रहेगी पुतिन ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि वह यूक्रेन जीतकर रहेंगे यूक्रेन पर हमले को एक साल होने वाला है इस दौरान रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों पर कब्जा किया लेकिन कई मोर्चों पर उससे करारी शिकस्त भी झेलनी पढ़ी इन सब असफलताओं के बावजूद रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि यूक्रेन में विजई होंगे।

इसे भी पढ़े : वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक ने घोटालों के आरोपों से परेशान होकर दिया इस्तीफा..

दरअसल एक फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा जीत की गारंटी है मुझे इसमें कोई संदेह नहीं रूसी लोगों की एकता एकजुटता हमारे सेनानियों का साहस उनकी वीरता और निश्चित रूप से सैन्य आधुनिक क्षेत्र का काम हमें जीत दिलाएगा