पंजाबी पॉप स्टार अलफ़ाज़ पर हुआ हमला, आईसीयू में हुए भर्ती, रैपर हनी सिंह ने दी जानकारी

609
alfaaz attacked
alfaaz attacked

पंजाबी पॉप स्टार अल्फाज पर प्राणघातक हमला हुआ है. इस हमले में वह काफी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पॉप गायक को मोहाली में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. अभी उनकी हालत सामान्य है. पंजाब पुलिस ने आरोपी विक्की को अरेस्ट कर लिया है. हमलावर हरियाणा के पंचकूला का स्थानीय निवासी है. पंजाब पुलिस का कहना है कि अल्फाज की स्थिति खतरे से बाहर है. पंजाबी रैपर हनी सिंह ने बताया कि अल्फाज को मोहाली के फोर्टिज हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बताया कि अल्फाज पर बीती रात किसी ने जानलेवा हमला किया. जिसने भी ये किया है उसे छोड़ूंगा नहीं. आप सभी लोग अल्फाज के लिए दुआ करें. घटना शनिवार शाम की है.

ताज़ा अपडेट यह है कि हनी सिंह अलफ़ाज़ को देखने अस्पताल गए हुए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि सिंगर अभी आईसीयू में हैं और कृपया उनके लिए दुआ करिए.