पंजाब से मिलरही रहत की खबर, घटी कोरोना मरीजों की संख्या, मृत्यु दर में भी आई गिरावट

145

पंजाब में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। रविवार को एक सप्ताह बाद पंजाब में कोरोना मरीजों के सक्रिय मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। विगत रविवार (13 दिसंबर) को जहां पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले 7076 थे, उसके मुकाबले इस रविवार (20 दिसंबर) को सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 5618 रह गई है।

वहीं कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या और संक्रमितों के मौत के आंकड़े में भी कमी आई है। इसी महीने 6 दिसंबर से 13 दिसंबर तक एक सप्ताह में जहां कोरोना के 3974 नए मामले सामने आए और 162 लोगों की जान गई तो 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक एक सप्ताह में 2842 नए मामले सामने आए और इस सप्ताह कोरोना के कारण 124 लोगों की मौत हुई।