हिमाचल प्रदेश में बोलीं प्रियंका गांधी – केंद्र में कांग्रेस सरकार बनी तो रद्द कर देंगे अग्निपथ स्कीम

155
Himanchal Pradesh

प्रियंका गांधी ने हिमांचल प्रदेश में एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वे नरेंद्र मोदी सरकार के अग्निपथ स्कीम को रद्द कर दिया जाएगा. प्रियंका गांधी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक सभा को संबोधित कर रही थीं, जब उन्होंने यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हम जो वादे करते हैं, उसे पूरा भी करते हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि “हमने छत्तीसगढ़ में किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया था और बाद में हमने उसे लागू भी किया.”

केंद्र के अग्नीपथ स्कीम के खिलाफ विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्षी दल और खासतौर पर कांग्रेस पार्टी इस स्कीम के खिलाफ मोर्चा खोले हुई है. इसके बावजूद रक्षा मंत्रालय ने साफतौर पर इस स्कीम को वापस लेने से इनकार किया है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आने पर एक लाख नौकरियां देगी, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करेगी और प्रत्येक महिला को 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता देगी.