प्रधानमंत्री मोदी की आज गुजरात में चार जनसभाएं, सोमनाथ के भी करेंगे दर्शन

128
pm modi expresses grief
pm modi expresses grief

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के नेता ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री मोदी की रैलियां भी शामिल हैं। बीजेपी के चुनाव प्रचार के तहत , पीएम मोदी आज गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल, धोरारजी, अमरेली और बोटाद में रैलियों को संबोधित करेंगे।इसके अलावा सोमनाथ मंदिर जाएंगे.

पीएम मोदी ने वलसाड में रैली व रोड शो किया
इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को गुजरात के वलसाड में रैली व रोड शो किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने जनता से गुजरात विधानसभा चुनाव में दोबारा भाजपा को वोट देने की अपील की। साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को लोगों से गुजरात को बदनाम करने वालों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को राज्य में जगह नहीं मिलनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here