प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल में साधा विपक्ष पर निशाना कहा – पिछली सरकार आपकी जरूरतों को समझने में नाकाम रही थीं।

170
PM Modi in Himachal Pradesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना और चंबा में कई विकास परियोजनाओं को शुरू किया। पीएम मोदी ने ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो इस श्रृंखला की चौथी ट्रेन है।

प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की पिछली सरकारों ने लोगों को वे सुविधाएं भी नहीं दीं, जो दुनिया के अन्य देशों के लोगों को 20वीं सदी में और गुजरात के लोगों को कुछ साल पहले से ही उपलब्ध थीं।

ऊना में इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘‘हम आपको 20वीं सदी के साथ-साथ 21वीं सदी की सुविधाएं भी मुहैया कराएंगे।’’ मोदी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार 21वीं सदी के भारत की आकांक्षाओं को पूरा कर रही है। ‘न्यू इंडिया’ अतीत की चुनौतियों से पार पा रहा है और तेजी से आगे बढ़ रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र और हिमाचल प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारें आपकी जरूरतों को समझने में नाकाम रही थीं। मेरी सरकार न सिर्फ आपकी जरूरतों को पूरा कर रही है, बल्कि इसे पूरी ताकत से कर रही है।’’