लखनऊ

देश के महामहिम रामनाथ कोविंद आ रहे हैं लखनऊ, इन सड़को पर रहेगा रूट डायवर्जन

देश के महामहिम रामनाथ कोविन्द कल यानी रविवार को लखनऊ आ रहे है। उनके प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर रविवार और सोमवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। यह जानकारी DCP ट्रैफिक सुभाष चंद्र जी ने दी।

इधर नहीं जा सकेंगे

अमौसी वीआइपी मोड़ से एयरपोर्ट की ओर आने वाले वाहन बैरियर तिराहे से वीआइपी गेट की ओर।
बंदरियाबाग चौराहे से वाहन राजभवन की ओर
पार्क रोड चौराहे से वाहन डीएसओ की ओर

इधर से जा सकेंगे

इंटरनेशनल, डोमेस्टिक एयरपोर्ट आराइवल से होकर
गोल्फ क्लब चौराहा अथवा लालबत्ती, लालबहादुर शास्त्री तिराहे से
पार्क रोड से हजरतगंज, गोल्फ क्लब के रास्ते
सोमवार सुबह आठ बजे से छोटे वाहनों की डायवर्जन व्यवस्था

इधर से नहीं जा सकेंगे

केकेसी तिराहे से राणा प्रताप चौराहे की ओर
उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की ओर एवं हुसैनगंज से आने वाले वाहन लालबहादुर शास्त्री तिराहे से विधानभवन की ओर
बंदरियाबाग चौराहे से डीएसओ चौराहा की ओर
कैसरबाग आनंद सिनेमा हाल चौराहे से बर्लिंगटन, बाबू भवन और रायल होटल चौराहे की ओर
रायल होटल चौराहे से सिसेंडी के मध्य निर्धारित समय के बाद वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा
निशातगंज की ओर से आने वाले वाहन संकल्प वाटिका तिराहे से हजरतगंज, विधानसभा मार्ग की ओर
गोमतीनगर, दैनिक जागरण चौराहा, सिकंदरबाग से हजरतगंज की ओर

इधर से जा सकेंगे

लोको चौराहा, कुंवर जगदीश, आलमबाग अथवा सदर कैंट के रास्ते
लालबत्ती चौराहा अथवा उदयगंज तिराहे से सदर फ्लाईओवर के रास्ते
गोल्फ क्लब, गांधी सेतु, 1090 अथवा लालबत्ती चौराहे से कैंट के रास्ते
बांसमंडी, नत्था, आलमबाग अथवा परिवर्तन चौक, हनुमान सेतु के रास्ते
सिसेंडी की तरफ से आने वाले वाहन लालबाग की ओर
संकल्प वाटिका तिराहे से बैकुंठ धाम, बालू अड्डा, गांधी सेतु, गोल्फ, बंदरिया बाग, लालबत्ती के रास्ते
संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका तिराहा, हनुमान सेतु, परिवर्तन चौक चौराहे से क्लार्क अवध के रास्ते

इन मार्गों पर वाहनों का आवागमन आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित रहेगा

हजरतगंज चौराहे से रायल होटल चौराहा, विधानसभा मार्ग पर
नावेल्टी चौराहे से कैपिटल तिराहे के बीच
डीएसओ चौराहे से सिसेंडी तिराहे की बीच
वीवीआइपी आगमन के दौरान मार्ग पर ठेले, खोमचे प्रतिबंधित रहेंगे।
सोमवार के लिए सुबह आठ बजे से रोडवेज, सिटी बस की डायवर्जन व्यवस्था

इधर नहीं जा सकेंगे

बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन की ओर
हजरतगंज चौराहे से डीएसओ चौराहा, राजभवन की ओर
पालीटेक्निक चौराहे से गोमतीनगर, डिगडिगा, समता मूलक, 1090 चौराहे से गोल्फ क्लब की ओर
चारबाग से हुसैनगंज, हजरतगंज की ओर
अशोक लाट चौराहे से सदर, हुसैनगंज से रायल होटल की ओर

इधर से जा सकेंगे

लालबत्ती चौराहा अथवा गोल्फ क्लब के रास्ते
सिकंदरबाग चौराहा अथवा पार्क रोड चौराहे से
बादशाहनगर, महानगर, संकल्प वाटिका, हजरतगंज, हुसैनगंज के रास्ते
केकेसी, कुंवर जगदीश चौराहा, करियप्पा चौराहे से लालबत्ती की ओर
राणाप्रताप चौराहे से केकेसी तिराहे की ओर


जाम में फंसे इमरजेंसी वाहन तो करें सूचना : डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि अगर अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग पर जाम लगा है। इस स्थिति में एंबुलेंस जिसमें मरीज हो और जाम में फंसा हो। इस स्थिति में संबंधित व्यक्ति को ट्रैफिक कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 6389304242, 9454405155 पर संपर्क कर सूचना देनी होगी। सूचना मिलते ही ऐसे वाहनों को प्रतिबंधित मार्ग से ट्रैफिक पुलिस निकलवागी।

Aman Yadav

Aman Yadav covers National, International, Business, and Entertainment Sections. he believes that writing a news article is a different form of writing because news articles present information in a specific way. Hence, he tries to convey all the relevant information in a limited word count and give the facts to the audience concisely.

Recent Posts

लखनऊ की इति राज बनीं मिसेज इंडिया यूनिवर्सल की फर्स्ट रनर अप..

लखनऊ की पूर्व एंकर इति राज ने मिसेज इंडिया यूनिवर्सल 2023 फर्स्ट रनरअप का खिताब…

1 year ago

एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ का रिलीज हुआ जबरदस्त Teaser..

2002 के गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ का टीजर…

1 year ago

2% इंट्रेस्ट लोन का जाल, चीन के चक्कर में पड़कर कहीं बांग्लादेश भी न बन जाए श्रीलंका..

1971 में अस्तित्व में आए बांग्लादेश चीनी कर्ज में फंसता जा रहा है. बांग्लादेश के…

1 year ago

कैलिफोर्निया में राहुल गांधी, बीजेपी ने कहा, ‘पीएम मोदी बॉस हैं’ यह बात कांग्रेस नेता नहीं पचा सकते..

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नई संसद में…

1 year ago

‘रवींद्र जडेजा BJP कार्यकर्ता, उनकी बदौलत CSK ने जीती IPL ट्रॉफी’, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई का बयान..

तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नमलाई ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवीं बार आईपीएल विजेता बनने…

1 year ago