भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन फ्रेंच ओपन क्वालिफायर के दूसरे दौर में, नागल हारकर बाहर

227

भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन ने शुरू में सर्विस गंवाने के बाद अच्छी वापसी करके फ्रेंच ओपन क्वालिफाइंग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। प्रजनेश ने तुर्की के सैम इलकेल के खिलाफ शुरू में अपनी सर्विस गंवा दी लेकिन इसके बाद शानदार वापसी करके 6-3, 6-1 से जीत दर्ज की।

देश के शीर्ष खिलाड़ी सुमित नागल करीबी मुकाबले में हारकर बाहर हो गए। यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंचकर पिछले सात साल में किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के एकल में जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने नागल को जर्मनी के डस्टिन ब्राउन के हाथों 6-7, 5-7 से हार मिली। यह मैच एक घंटे 47 मिनट तक चला। नागल के पास दूसरे सेट में मौका था क्योंकि एक समय वह 3-0 से आगे थे लेकिन ब्राउन ने उन्हें इसका फायदा नहीं उठाने दिया।