Project K : प्रभास की अपकमिंग प्रोजेक्ट K , बाहुबली की तरह दो भागो में होगी रिलीज़ , दीपिका होगी इस फिल्म का हिस्सा

40
BIRTHDAY
PRABHAS BIRTHDAY

बाहुबली स्टार प्रभास की आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट के (project K ) के बारे में एक एहम खबर निकल के आ रही , इस फिल्म को दो हिस्सों में रिलीज़ किया जायेगा। पहले भाग में आपको सघर्ष को दिखाया जायेगा और दूसरे भाग में आपको उस संघर्ष से पहले की कहानी दिखाई जाएगी।

सोर्सेस का कहना है इस फिल्म में जल्द ही अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण एक एहम भूमिका में दिखेंगे।

रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरा होगा। इसमें आपको एक्शन एक दम बाहुबली की तरह देखने को मिलेगा। प्रोजेक्ट के (project k ) फिल्म का पहला भाग शूट हो चूका है और इसके दूसरे भाग की शूटिंग पे काम चल रहा है। इसके लिए सेट तैयार किया जा रहा है।

प्रभास की आने वाली फिल्म 2023

इस साल 2023 में बाहुबली स्टार प्रभास की दो फिल्मे रिलीज़ होंगी जिनके नाम आदिपुरुष और सालार . बात करे प्रोजेक्ट के (project k ) की तो ये फिल्म हमें 2024 में देखने को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here