साउथ सुपरस्टार प्रभास और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे श्याम’ की फाइनल रिलीज डेट सामने आ चुकी है. पहले ये फिल्म 14 जनवरी को रिलीज की जानी थी. लेकिन कोविड सिचुएशन के बाद से मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को पीछे धकेल दिया था. ऐसे में अब प्रभास स्टारर फिल्म ‘राधे श्याम’ 11 मार्च 2022 को रिलीज होने जा रही है. प्रभास और पूजा हेगड़े की ये फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होनी है. कन्नड़, मलयालम, तेलुगू, तमिल और हिंदी में फिल्म थिएटर्स पर दिखाई जाएगी.
बता दें, साल 2021 के खत्म होते के साथ ही अचानक कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा था जिसके चलते सिनेमाघरों में सन्नाटा छा गया था. ऐसे में शेड्यूल फिल्मों की रिलीज डेट को लेकर फिल्ममेकर्स चिंता में आ गए थे. एक तरफ कोरोना अपनी रफ्तार बढ़ा रहा था वहीं फिल्मों की रिलीज डेट पास आ रही थी. ऐसे में कई मेकर्स ने अपनी फिल्मों की डेट को आगे बढ़ाया था.
सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था और कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा था. इसका सीधा असर बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट पर पड़ने लगा। शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की रिलीज डेट बदली, फिर एस एस राजामौली की ‘आरआरआर’ (RRR) की रिलीज को भी टाल दिया गया था.