बॉलीवुड के लिए सोमवार, 11 अप्रैल का दिन एक बड़े झटके के साथ शुरू हुआ. पॉपुलर एक्टर और स्क्रीन राइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम के निधन की खबर ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा सदमा दिया है. कई फिल्मों और टीवी सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अभिनेता शिव कुमार के निधन से फैंस में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है. एक्टर के निधन की जानकारी फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने ट्वीट कर दी, उन्होंने शिव कुमार के प्रति अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की है. एक्टर का अंतिम संस्कार आज ही मुंबई के अंधेरी वेस्ट में होगा. दो महीने पहले ही शिव कुमार के बेटे का निधन हुआ था.