जेल में बीतेगा शिवसेना सांसद संजय राउत का दशहरा, ज़मानत की सुनवाई 10 अक्तूबर तक टली

732
Shivsena MP Sanjay Raut

महाराष्ट्र के कुख्यात पात्रा चॉल घोटाले में करीब दो महीने से जेल में बंद शिवसेना सांसद संजय राउत की बेल पर आज सुनवाई हुई। विशेष पीएमएलए कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान शिवसेना सांसद कठघरे में खड़े रहे। राउत के वकील ने जमानत देने के पक्ष में अपनी दलीलें रखीं। इन पर ED के वकील अगली डेट को अपना पक्ष रखेंगे।

बहरहाल अदालत ने केस की सुनवाई 10 अक्तूबर तक टाल दी है। इसके साथ ही 5 अक्तूबर को दशहरे पर भी संजय राउत जेल में ही रहेंगे। उन पर उक्त घोटाले में बिल्डर व डेवलपर से घूस लेने का आरोप है। ईडी ने इस केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें एक अगस्त को अरेस्ट किया था।

विशेष अदालत ने इससे पहले 19 सितंबर को राउत की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया था। राउत को छह घंटे लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। 31 जुलाई को ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के करीबी राउत के घर छापा मारा था।