BJP नेता के ट्वीट पर विवाद, थरूर बोले- खुद को राम से बड़ा दिखाकर, श्री रामचरितमानस का कौन सा भाग सीखा है?

567
MP Shashi tharoor
MP Shashi Tharoor

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की नींव रख दी है. भारतीय जनता पार्टी के लिए राम मंदिर का निर्माण लंबे वक्त तक एक मुद्दा रहा है. आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य कई संतों की उपस्थिति में मंदिर की नींव रखी गई. इस बीच बीजेपी की नेता शोभा के द्वारा एक तस्वीर ट्वीट की गई, जिस पर विवाद हुआ. अब इसको लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी जवाब दिया है.

दरअसल, कर्नाटक की बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें एक चित्र बनाया गया है. उसमें पीएम मोदी, भगवान राम की उंगली पकड़कर मंदिर की ओर जा रहे हैं. इसमें भगवान राम को छोटा, पीएम मोदी को बड़ा दिखाया गया है.

इसी पर शशि थरूर की ओर से जवाब दिया गया. शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा ना प्रेम सीखा है, ना त्याग सीखा है, ना करुणा सीखी है, ना अनुराग सीखा है, खुद को राम से बड़ा दिखाकर, खुश होने वालों तुमने, श्री रामचरितमानस का कौन सा भाग सीखा है? सिर्फ शशि थरूर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर कई अन्य लोगों ने इस तस्वीर पर सवाल खड़े किए हैं.