राजद सांसद मनोज झा का केंद्र सरकार आरोप – पाकिस्तान जाने की नहीं मिली इजाजत

200

केंद्र सरकार ने राजद सांसद मनोज झा को पाकिस्तान की यात्रा करने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। राजद सांसद ने दावा किया कि वे पाकिस्तान की प्रख्यात मानवाधिकार कार्यकर्ता अस्मा जहांगीर की याद में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए पकिस्तान जाने वाले थे।


राजद सांसद ने अपने आवेदन को खारिज किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से उन्हें लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए लड़ने में भारतीय राजनीतिक दलों की महान परंपरा को उजागर करने का मौका मिलता। उन्होंने दावा किया कि जब उन्हें गृह मंत्रालय से विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम की मंजूरी मिली तो विदेश मंत्रालय ने मंजूरी से इनकार कर दिया। राजद सांसद ने कहा कि अगर मुझे वहां जाने की अनुमति मिल जाती तो भारतीय संसद की ओर से हमें यह दिखाने का मौका मिल सकता था कि हम सड़कों पर और संसद में लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए कैसे लड़ते हैं। इससे हमारे मूल्य में वृद्धि हो सकती थी और दुनिया में हमारा कद बढ़ सकता था।
उनकी 20 अक्टूबर को वाघा सीमा से पाकिस्तान में जाने और 24 अक्टूबर को वहां से वापस आने की थी।