Punjab Polls 2022 : पठानकोट में PM मोदी बोले – ‘हमेशा पंजाब और देश की शान के खिलाफ गई कांग्रेस, सेना के शौर्य पर भी उठाए सवाल’

444
Manipur Polls 2022

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पठानकोट (Pathankot) में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने कहा, ‘मुझे और BJP को जिस तरह से हिन्दुस्तान के अनेक राज्यों में सेवा करने का अवसर मिला मुझे पंजाब की वैसे सेवा करने का अवसर नहीं मिला. पहले हम यहां एक छोटे दल के रूप में सरकार के साथ हाशिये पर चला करते थे. हालांकि पंजाब की शांति और एकता के लिए हमने अपनी पार्टी का नुकसान करके पंजाब का भला करने को प्राथमिकता दी थी. अब मुझे पांच साल आपकी सेवा करने का मौका दीजिए. मैं आपको भरोसा देता हूं किसानी, व्यापार, इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जाएगा.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘जहां एक बार बीजेपी के पैर जम जाते हैं. वहां दिल्ली में बैठकर रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने वाले परिवार की छुट्टी हो जाती है. मतलब जहां विकास आया, वहां वंशवाद का हुआ सफाया! जहां शांति और सुरक्षा आई, वहां तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार की विदाई! यही विदाई इस बार पंजाब में देनी है.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘दुनिया के बड़े-बड़े देशों में आज कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की वजह से गरीब को हर तरह की दिक्कतें आ रही हैं. खाने-पीने की समस्या हो रही है. लेकिन इसी संकट काल में भारत करोड़ों देशवासियों को मुफ्त में राशन उपलब्ध करा रहा है. पंजाब के भी लाखों गरीबों को दो साल से फ्री राशन मुहैया कराया जा रहा है.’

‘कांग्रेस अपनी पाप लीला को बंद नहीं कर पाई’- PM

पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने पंजाब और देश की शान के खिलाफ क्या-क्या कुकृत्य नहीं किए? इसी पठानकोट पर जब पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था. तब देश उस संवेदनशील मौके पर एकजुट था. लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता क्या कर रहे थे? इन्होंने सेना के शौर्य पर सवाल उठाए या नहीं उठाए?’. पीएम ने आगे कहा, ‘इन्होंने शहीदों की शहादत पर कीचड़ उछाला या नहीं उछाला? पुलवामा हमले की बरसी पर भी ये कांग्रेस के लोग अपनी पाप लीला को बंद नहीं कर पाए. वो हमारी सेना की बहादुरी का फिर से सबूत मांगने लग गए.’

‘AAP और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे बट्टे’

पीएम मोदी ने कहा, ‘इन्हें (Congress) फिर से मौका मिल गया तो ये पंजाब की सुरक्षा को खतरे में डालने से पीछे नहीं हटेंगे. पहले कांग्रेस में कैप्टन साहब जैसे नेता थे वो उन्हें इस गलत रास्ते पर जाने से रोकते थे. अब तो वो भी वहां नहीं हैं.’ वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अगर कांग्रेस असली है, तो आम आदमी पार्टी उसकी जीरॉक्स है. एक ने पंजाब को लूटा तो दूसरा दिल्ली में एक के एक घोटाले में लिप्त है. एक ही थाली के चट्टे बट्टे होने के बावजूद वे (आप और कांग्रेस) पंजाब में ‘नूरा कुश्ती’ खेल रहे हैं और एक-दूसरे के खिलाफ होने का दिखावा और नाटक कर रहे हैं.’