पेट्रोल-डीजल पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर राज्य सरकारों ने दी प्रतिक्रिया, कहा- PM को शर्म आनी चाहिए

234
pm modi meeting on fourth wave of corona

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा petrol-diesel पर VAT नहीं घटाने पर बयान दिया था. इस पर अब विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर पलटवार कर रहा है. PM मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्रियों की आयोजित बैठक में विपक्ष शासिस कई राज्यों में ईंधन की ऊंची कीमतों का जिक्र करते हुए इसे अन्याय कहा था. उन्होंने राज्य सरकारों से आग्रह किया था कि वे आम आदमी को लाभ देने के उद्देश्य से VAT घटाएं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नवंबर में एक्साइज ड्यूटी हटाए घटाए जाने के बाद कई राज्यों ने VAT घटाने के आग्रह को राज्यों ने नहीं माना. इस बाबत उन्होंने पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र का नाम भी लिया था.

तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को कहा है कि राज्यों को टैक्स घटाने के लिए कहने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शर्म आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके राज्य में वर्ष 2015 से ईंधन टैक्स में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है. केसीआर ने कहा कि केंद्र टैक्स में कटौती क्यों नहीं करता है. केंद्र ने न केवल टैक्स में बढ़ोत्तरी की है, बल्कि सेस भी वसूल रहा है. अगर आपमें हिम्मत है तो बताएं कि टैक्स क्यों बढ़ाया गया.