रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी का नीतीश पर हमला, कोरोना टेस्ट बढ़ाने की उठाई मांग

182
FILE PHOTO

बिहार में रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने फिर नीतीश कुमार के कामकाज पर सवाल खड़ा किया है. लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रधानमंत्री के ट्वीट का हवाला लेते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला है. एलजेपी ने कोरोना टेस्टिंग को लेकर बिहार सरकार को घेरा है.

एलजेपी ने एक बयान में कहा है कि पार्टी पहले से ही कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की मांग करती आई है. अब प्रधानमंत्री ने भी नीतीश कुमार को सुझाव दिया है टेस्टिंग बढ़ाने का. एलजेपी ने कहा, अब प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद बिहार में टेस्टिंग बढ़ने की उम्मीद है.

बता दें, कुछ अर्से से बिहार में एलजेपी और नीतीश कुमार के बीच ‘बिहार फ़र्स्ट बिहारी फ़र्स्ट’ को लेकर है खींचतान चल रही है. इसी प्रकरण में एलजेपी ने कोरोना के नाम पर भी नीतीश सरकार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को घेरना शुरू कर दिया है.

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी. इसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना से अति प्रभावित 10 राज्य अगर संक्रमण पर रोक लगा लें तो देश कोरोना के खिलाफ जंग जीत जाएगा. इसमें सुर में सुर मिलाते हुए एलजेपी ने पीएमओ द्वारा किए ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, पूर्व से ही यह मांग लोक जनशक्ति पार्टी करती आई है कि बिहार में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की आवश्यकता है. अब प्रधानमंत्री जी के हस्तक्षेप कर सुझाव देने के बाद आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि बिहार सरकार टेस्टिंग बढ़ाएगी ताकि बिहार को कोरोना से सुरक्षित किया जा सके.