सोशल मीडिया से निकलकर चुनावी रैली तक पहुंचा #Pawri, जेपी नड्डा ने ट्रेंड को यूज़ कर दिया मजेदार ट्विस्‍ट, लोगों ने लिए मजे, वीडियो हुआ वायरल

403

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करते बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह ‘पावरी हो रही है’ के अंदाज में रैली को संबोधित करते दिख रहे हैं। एक रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा कहते हैं, ‘ये बंगाल की प्रबुद्ध जनता है। ये हम सब हैं और बंगाल में परिवर्तन की तैयारी हो रही है।’ उनकी इस क्लिप को ट्रेंड में चल रहे पावरी से जोड़ते हुए वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि यहां बीजेपी की पावरी हो रही है। बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ऐसा एक वीडियो को ट्वीट किया है।

बीजेपी प्रवक्ता की ओर से ट्वीट किए गए इस वीडियो को टीएमसी की उस पोस्ट का जवाब माना जा रहा है, जिसमें उसने बीजेपी की एक सभा में खाली कुर्सियों की तस्वीर शेयर करते हुए तंज कसा था। टीएमसी ने अपने ट्विटर अकाउंट से 21 फरवरी को एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें मंच पर बीजेपी के नेता नजर आते हैं, लेकिन सामने रखी कुर्सियां खाली होती हैं और सिर्फ एक शख्स ही बैठा नजर आता है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए टीएमसी ने लिखा था, ‘यह बंगाल बीजेपी है। यह उनकी जनसभा है और यहां इनकी पावरी हो रही है।’

टीएमसी की यह पोस्ट काफी चर्चा में रही थी। हालांकि टीएमसी की ओर से शेयर की गई तस्वीर सभा के दौरान की नहीं थी बल्कि शुरू होने के पहले की ही थी। माना जा रहा है कि बीजेपी प्रवक्ता ने जेपी नड्डा के भाषण को पावरी से जोड़ते हुए एक तरह से टीएमसी को ही जवाब दिया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनावी जंग आने वाले दिनों में और जोर पकड़ सकती है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होना है और 2 मई को नतीजे आएंगे। 8 चरणों में वोटिंग कराने पर भी ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा है कि उसने मोदी सरकार के कहने पर ऐसा किया है।