बीजेपी में शामिल होंगे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह

165
captain amrinder singh will join bjp
captain amrinder singh will join bjp

पंजाब के पूर्व कांग्रेसी और सीएम अमरिंदर सिंह आज बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. उनके साथ उनके बेटे, बेटी और अन्य कई करीबी नेताओं के भी बीजेपी में शामिल होने की उम्मीद है. अमरिंदर सिंह, अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का विलय भी बीजेपी में करने वाले हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का गठन करने वाले अमरिंदर सिंह पहले ही अपने कई करीबी नेताओं को बीजेपी में शामिल करा चुके हैं. पंजाब में संगठन को मजबूत करने और जनाधार बढ़ाने के मिशन में लगी बीजेपी अपनी राज्य इकाई की टीम में बड़े पैमाने पर बदलाव की तैयारी में है और यह माना जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी जल्द ही उन्हें पंजाब में कोई बड़ी भूमिका दे सकती है. उनके करीबी नेताओं को भी पार्टी संगठन में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसी को लेकर उन्होंने आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात.

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अब बीजेपी राज्य में संगठन का पुनर्गठन करने में जुट गई है और बीजेपी के रणनीतिकारों का यह मानना है कि अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को पंजाब में अपना जनाधार बढ़ाने और संगठन को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.