Domestic LPG Cylinder Price Hike: विपक्षी नेता राहुल गांधी का केंद्र पर प्रहार, बढ़ती महंगाई पर मोदी सरकार को घेरा

230
LPG Price Hike

महंगाई की मार झेल रहे लोगो को एक और झटका, Petrol, Diesel और CNG में लगातार इजाफा होने के साथ-साथ अब घरेलू सिलिंडर के दामों में भी इजाफा हो गया है। बढ़ती महंगाई के साथ सियासी पारा भी चढ़ने लगा है, विपक्षी नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लाखों भारतीय परिवार अत्यधिक महंगाई, बेरोजगारी और खराब शासन के खिलाफ एक कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी को वापस लेना चाहिए और इसे उसी स्तर पर लाना चाहिए जैसा कि 2014 में सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए था।

आपको बता दें कि Domestic LPG Cylinder कि कीमत में आज यानी शनिवार को 50 रुपये तक कि बढ़ोतरी कि गयी है। इसके साथ ही 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत अब 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गयी है।