बिजली सब्सिडी पर जांच के आदेश पर केजरीवाल का बयान कहा – ‘दिल्ली में फ्री बिजली रोकना चाहती है भाजपा

1035
Arvind Kejriwal

दिल्ली के उपराज्यपाल के वी के सक्सेना द्वारा बिजली सब्सिडी पर जांच के आदेश देने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि गुजरात के लोगों को फ्री बिजली का विचार खूब पसंद आ रहा है, जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी राजधानी में बिजली की सब्सिडी योजना को रोकना चाहती है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात को ‘आप’ की फ्री बिजली गारंटी खूब पसंद आ रही है, इसलिए भाजपा दिल्ली में फ्री बिजली रोकना चाहती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के लोगों, भरोसा रखना। मैं आपकी फ्री बिजली किसी हालत में नहीं रुकने दूंगा।’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गुजरात के लोगों, आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार बनने पर एक मार्च से आपकी भी बिजली फ्री होगी।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘आपने हर चीज पर इतना टैक्स लगा दिया। इतनी ज्यादा महंगाई कर दी और लोगों का खून चूस रहे हो। ऐसे में अगर मैं अपने लोगों को बिजली फ्री करके उन्हें थोड़ी राहत देता हूं, तो वो भी आपसे बर्दाश्त नहीं होता? यह भी आप रोकना चाहते हो? ये मैं किसी हालत में नहीं होने दूंगा।’’