कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की अधिसूचना जारी, पार्टी को 24 साल बाद मिलेगा नॉन-गांधी अध्यक्ष

274
congress president election
congress president election

कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी. अधिसूचना के अनुसार चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं को सात दिन के भीतर नामांकन दाखिल करना होगा. इसके अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 24 से 30 सितंबर तक दाखिल किया जा सकेगा. वहीं अगर जरूरी हुआ तो नए अध्यक्ष के लिए मतदान भी होगा. मतदान की तारीख 17 अक्टूबर तय की गई है और परिणाम की घोषणा 19 अक्टूबर को होगी.

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव कमेटी के अध्यक्ष मधुसुधन मिस्त्री ने एक प्रेस नोट के जरिए अधिसूचना की जानकारी दी. इसमें बताया गया कि 24 से 30 सितंबर के बीच सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. जिसके बाद एक अक्टूबर को नॉमिनेशन की जांच होगी.