बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने की NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाक़ात

279
Nitish Kumar-Sharad Pawar
Nitish Kumar-Sharad Pawar

बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस वक्त दिल्ली दौरे पर हैं। इस बीच उन्होंने राजधानी में NCP सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की। शरद पावर से मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत अच्छी बातचीत हुई। बीजेपी कोई काम नहीं कर रही है। विपक्ष का एकजुट होना जरूरी है। मैं बस इतना चाहता हूं कि ज्यादातर विपक्ष एकजुट हो जाए। अगर विपक्ष एकजुट होता है तो यह देश हित में होगा।

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की बस भारत पर कब्जा करने की योजना चल रही है, इसलिए एकजुट होना जरूरी है। आपस में बात कर नेता भी चुन लिया जाएगा, मतलब मुझे नहीं बनना है। जिसे नेता बनना होगा उसे चुन लिया जाएगा।इससे पहले बीते दिन नीतीश कुमार ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। बैठक में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और जदयू नेता संजय झा भी मौजूद थे। इससे पहले उन्होंने CPI-M नेता सीताराम येचुरी और कांग्रेस नेता राहुल गाधी से भी मुलाकात की थी।