बिहार: शक्ति प्रशिक्षण से पहले RJD नेताओं के आवास पर सीबीआई की छापेमारी जारी

245
RJD CBI raids
RJD CBI raids

बुधवार को बिहार में नयी नवेली बनी नीतीश-तेजस्वी की सरकार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करना है. सीएम नीतीश कुमार की इस नवीनतम महागठबंधन की सरकार को 164 MLA का समर्थन प्राप्‍त है. जबकि, विपक्ष के पास केवल 76 MLA हैं. ऐसे में आज महागठबंधन सरकार अपना बहुमत आसानी से प्राप्त कर लेगी. लेकिन विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान आज स्पीकर विजय कुमार चौधरी को हटाए जाने को लेकर हंगामा मचने का अनुमान हैं।

इसी बीच RJD के चार बड़े नेताओं के आवास पर CBI की छापेमारी भी चल रही है। सूचना के अनुसार, RJD से सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद के अलावा MLC सुनील सिंह और सुबोध राय के घर पर CBI की टीमें पहुंची हैं।