भाजपा का हॉर्स ट्रेडिंग का खेल बहुत बड़ा है, उनके मुंह खून लग चुका है : अशोक गहलोत

309
Ashok gehlot
Ashok gehlot

राजस्थान में सियासी बवाल जारी है. इस बवाल के बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने शनिवार को कहा है कि भाजपा का हॉर्स ट्रेडिंग का खेल बहुत बड़ा है, उनके मुंह खून लग चुका है, कर्नाटक में, मध्य प्रदेश में, इसलिए वो यहां प्रयोग कर रहे हैं. पूरा गृह मंत्रालय इस काम में लगा है. धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल की तरह कई मंत्री लगे हुए हैं. कई छुपे रुस्तम भी हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा उनकी सरकार को गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त का बड़ा खेल खेल रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजस्थान में चल रहे इस ‘तमाशे’ को बंद करवाने की अपील की. गहलोत ने यहां संवाददाताओं कहा, ‘‘दुर्भाग्य से इस बार भाजपा का प्रतिनिधियों की खरीद-फरोख्त का खेल बहुत बड़ा है. वह कर्नाटक एवं मध्य प्रदेश का प्रयोग यहां कर रही है. पूरा गृह मंत्रालय इस काम में लग चुका है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें किसी की परवाह नहीं। हमें लोकतंत्र की परवाह है. हमारी लड़ाई किसी से नहीं है, हमारी विचारधारा, नीतियों एवं कार्यक्रमों की लड़ाई है. लड़ाई यह नहीं होती कि आप चुनी हुई सरकार को गिरा दें. हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है, हमारी लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की है.’