जुम्मे की नमाज के बाद भाषण देते वक्त रो पड़े AIMIM के प्रमुख ओवैसी , बोले – जालिमों हम तुम्हारे जुल्म से नहीं डरने वाले

554
Owaisi gets emotional

AIMIM के प्रमुख Asaduddin Owaisi लोगों को संबोधित करते हुए रो पड़े और उनके भावुक होने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि ओवैसी हैदराबाद में जुम्मे की नमाज के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वे खरगोन और जहांगीरपुर में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए रो पड़े।

वीडियो में ओवैसी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं,”खरगोन और जहांगीरपुरी में मुसलमानों के साथ अत्याचार हुआ है. गांवों को तोड़ दिया जा रहा है, दुकानों को तोड़ दिया जा रहा है, कोई कहता है कि हमको डर हो रहा है तो कोई कहता है कि हमको फिक्र हो रही है.” ओवैसी आगे कहते हैं कि डरने की जरूरत नहीं है, अपने हौसले और हिम्मत को बुलंद रखो. उन्होंने कहा कि हमें मौत का डर नहीं है. हम इनके जुल्म से डरने वाले नहीं हैं. ओवैसी आगे कहते हैं, “हम सबर से काम लेंगे लेकिन मैदान नहीं छोड़ेंगे.”