अखिलेश के ‘शूद्र’ राग पर सियासत तेज, कार्यालय पर लगा ‘गर्व से कहो, हम शूद्र हैं’ की होर्डिंग..

140
bhn
bhn

यूपी में रामचरितमानस को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ है की इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के शू्द्र राग पर उत्तर प्रदेश में सियासत गर्मा गई है। अखिलेश यादव के शुद्र वाले बयान पर वार-पलटवार का दौर चल रहा है। अब लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर मंगलवार को एक पोस्टर लगाया गया। इसमें लिखा था, ‘गर्व से कहो हम शूद्र हैं’।

इसे भी पढ़े : Budget 2023 : संसद पहुंची निर्मला सीतारमण, बजट से टैक्सपेयर्स को राहत या आम आदमी पर बढ़ेगी बोझ?

दरअसल यह होर्डिंग अखिल भारतीय कुर्मी क्षेत्रीय महासभा की ओर से लगाया गया है। होर्डिंग में डॉ. शूद्र उत्तम प्रकाश सिंह पटेल, राष्ट्रीय महासचिव, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रीय महासभा मुम्बई लिखा है। इस होर्डिंग को लेकर उत्तम प्रकाश सिंह का कहना है की, “जब धर्मग्रंथों में लिखा है कि चार प्रमुख वर्ग है, तो इसमें शूद्र होने पर गर्व करने में कौन सी दिक्कत है। सपा के लखनऊ कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग में डॉक्टर उत्तम प्रकाश सिंह पटेल के नाम के आगे ‘शूद्र’ लिखा हुआ है। इस पोस्टर में 6743 जातियां बनाम शुद्र समाज का आंकड़ा लिखा है। फिर ‘गर्व से कहो हम शुद्र हैं’ का स्लोगन बड़े अक्षरों में लिखा है।