देशभर में जल्द खुलेंगे पीएम श्री स्कूल: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान

620
pm shree school
pm shree school

गुजरात के गांधी नगर में एजुकेशन मंत्री को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा जल्द ही देश भर में पीएम श्री स्कूल खुलने वाल़े हैं. ये स्कूल आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे और नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की प्रयोगशाला होंगे।

केंद्रीय मंत्री की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इन स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। इन स्कूलों की खास बात ये होगी कि इसमें सभी भाषाओं पर जोर दिया जाएगा, क्योंकि सरकार के अनुसार, कोई भी भाषा हिन्दी या अंग्रेजी से कमतर नहीं है। इन स्कूलों को मॉडल स्कूल की ओर तैयार किया जाएगा और स्कूलों का नाम पीएम श्री स्कूल होगा। इन स्कूलों में सिर्फ किताबी शिक्षा ही नहीं दी जाएगी, बल्कि इसके साथ ही स्किल एजुकेशन पर भी खास ध्यान दिया जाएगा।