कोरोना से जंग जारी, आज रात 8 बजे PM मोदी की हाई लेवल बैठक, टीकाकरण की स्थिति की करेंगे समीक्षा

    143

    देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। रोजाना दो लाख से अधिक मामले और हजारों लोगों की मौत ने प्रधानमंत्री मोदी की चिंता बढ़ा दी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी शनिवार रात 8 बजे एक समीक्षा बैठक करने वाले हैं जिसमें वे  मंत्रियों व अधिकारियों के साथ देश में कोरोना और टीकाकरण की स्थिति पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही देश में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवाओं की किल्लत पर भी बात कर सकते हैं।

    बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने स्वास्थ्य, स्टील, सड़क परिवहन मंत्रालय समेत कई अन्य मंत्रालयों एवं विभागों के साथ हाल ही में बैठक की थी। तब पीएम मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए कई सुझाव दिए थे। उन्होंने कहा था कि मास्क, शारीरिक दूरी, साफ-सफाई कोरोना की सबसे अचूक दवा है। उन्होंने इस दौरान लोगों से लापरवाही नहीं बरतने की अपील की थी।

    देश में कोरोना बेकाबू
    स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक रिकॉर्ड 2,34,692 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, इसी के साथ देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,26,609 पहुंच गए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 1,341 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया, इसी के साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 1,75,649 हो गई।  महामारी के दस्तक देने से लेकर अब तक एक दिन में मिले नए कोरोना मरीजों की यह सर्वाधिक संख्या है। पिछले सात महीने में एक दिन में जान गंवाने वालों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।