नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार पर पीएम मोदी का तंज, ‘ऑस्ट्रेलिया के कार्यक्रम में साथ बैठा था पक्ष-विपक्ष..

1214
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों का दौरा करने के बाद गुरुवार को भारत लौट आए. पीएम मोदी का विमान आज सुबह दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा. इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ था. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इशारों-इशारों में विपक्ष पर तंज भी कसा.

नई संसद के उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला किया

पीएम मोदी ने कहा, ‘साथियों आपको जानकर खुशी होगी कि भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के पीएम का आना हम सभी के लिए गौरव की बात है ही. लेकिन इतना ही नहीं, उस समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री भी थे. विपक्ष के सांसद थे, सत्ता पक्ष के सांसद थे. सब के सब मिलजुल कर भारतीय समुदाय के इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पीएम मोदी की यह टिप्पणी एक दिन बाद आई है जब 19 विपक्षी दलों ने नई संसद के उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here