प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीज से बाजार तक किसानों की राह में आने वाली हर बाधाओं को दूर किया जा रहा है। पीएम ने नैनीताल के किसान खीमानंद पांडे को लिखी चिट्ठी में ये बातें कहीं। खीमानंद ने नरेंद्र मोदी एप (नमो एप) के जरिए पीएम को संदेश भेजकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सफलतम पांच वर्ष पूरे होने और सरकार के प्रयासों के लिए बधाई दी थी।
वैसे तो पीएम की दिनचर्या काफी व्यस्त रहती है, मगर कम ही लोगों को यह पता होगा कि उन्हें जब भी मौका मिलता है वह अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर लोगों की चिट्ठियों और उनके संदेशों का जवाब देने से चूकते नहीं हैं।
पीएम ने खीमानंद को पत्र लिखकर कहा, कृषि समेत विभिन्न क्षेत्रों में सुधार और देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों पर अपने बहुमूल्य विचार साझा करने के लिए आपका आभार।
ऐसे संदेश मुझे देश की सेवा में जी-जान से जुटे रहने की नई ऊर्जा देते हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम की अनिश्चितता से जुडे़ जोखिम को कम कर मेहनती किसानों के आर्थिक हितों की रक्षा करने में लगातार अहम भूमिका निभा रही है। इसका लाभ करोड़ों किसान ले रहे हैं।